संक्रमितों की संख्या पहुंची 48
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना के मामले 48 हो गए हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शुक्रवार को 361 सैंपल की रिपोर्ट आई,
क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर जब दोबारा से सैंपल जांच के लिए भेजा गया, तो उसमें कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया। वहीं, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए 48 लोगों में से 25 ठीक हो चुके हैं। 23 मरीज ही देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जनपद के अस्पतालों में भर्ती हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर से 285 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि कुल 327 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
0 Comments